Ganesh Chaturthi smartphone offers 2025: गणेश चतुर्थी पर10 हजार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन डील मिल रही है। ऑफर्स में EMI व कैशबैक के भी कई ऑप्शन एक्सप्लोर कर सकते हैं, यहां देखें ऑफर्स से जुड़ी सारी जानकारी।

DID YOU
KNOW
?
गणेश चतुर्थी 2025 ऑफर
2024 में भारत में गणेश चतुर्थी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 40% से ज्यादा ऑफर्स मोबाइल फोन्स पर दिए गए थे, जिसमें मुंबई सबसे बड़ा मार्केट रहा

Ganesh Chaturthi special offers: गणेश चतुर्थी 2025 के साथ फेस्टिव ऑफर्स की भी शुरुआत हो गई है। अमेजन-फ्लिपकार्ट से हटकर इस बार क्रोमा और रिलायंस डिजिटल भी एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं। यदि  आप भी इस मौके पर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, इस वक्त रिलायंस डिजिटल 10 हजार के अंदर स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है, जिन्हें एक्स्प्लोर किया जा सकता है। बता दें कि हर साल गणपति उत्सव के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उछाल देखने को मिलता है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में गणेश पर्व पर 40 प्रतिशत से ज्यादा ऑफर्स अकेले मोबाइल फोन पर दिए थे और इसमें मुंबई सबसे बड़ा बाजार बनकर उभऱा था। 

10 हजार के अंदर मोबाइल फोन (Best Phone under 10000)

Redmi A4 5G का प्राइस

रिलायंस डिजिटल 10,999 रुपए के इस फोन पर 24 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आप इस स्मार्टफोन के पर्पल कलर वेरिएंट को स्पेशल ऑफर के साथ 8,399 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर EMI-क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर रिवॉर्ड और कैशबैक का विकल्प भी दिया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के साइट विजिट कर सकते हैं।

खासियत-

  • 4GB+64GB स्टोरेज (जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है)
  • 6.88 इंच डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • 50MP मेन कैमरा
  • 5MP फ्रंट कैमरा
  • Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर
  • 5160mAH की बेहतरीन बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • IPS4 वाटर रेसिस्टेंट
  • 3.5mm ऑडियो जैक

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के आगमन पर ऑफर्स की बरसात, 50% छूट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी

Redmi 14C की कीमत कितनी है?

12,999 रुपए की कीमत वाला ये स्मार्टफोन 27 फीसदी डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे रिलायंस डिजिटल पर यूजर्स ने 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

खासियत-

  • 6.88 इंच स्मार्ट टीवी
  • 4GB+64GB स्टोरेज
  • 50MP रियर कैमरा
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर
  • 5160mAH की दमदार बैटरी

ये भी पढ़ें- Havells mixer grinder से किचन करें अपग्रेड, इन मॉडल्स पर बचाएं हजारों !

Redmi A5 की कीमत

8,999 रुपए कीमत वाला Redmi A5 28 फीसदी छूट के साथ 6,499 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। जो लोग ब्लैक कलर पसंद हैं, वह इस प्रोडक्ट को विकल्प बना सकते हैं।

खासियत-

  • 3GB+64GB स्टोरेज (जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है)
  • 6.88 इंच डिस्प्ले
  • 32MP रियर कैमरा
  • 8MP फ्रंट कैमरा
  • Unisoc T7250 प्रोसेसर
  • 5200mAH बैटरी 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

5000 के अंदर कौन सा Redmi Phone खरीदा जा सकता है?

रेडमी ज्यादातर स्मार्टफोन 5 हजार की रेंज से ऊपर में आता है। हालांकि आप, 4,999 रुपए की कीमत पर Redmi GO और Redmi A1 Plus को विकल्प बना सकते हैं।

रेडमी 14सी 5जी की कीमत क्या है?

Redmi 14C की इंडियन मार्केट में कीमत 9,499 रुपए है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।