Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025 की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। बप्पा का आगमन 27 अगस्त से धूमधाम से होगा। जानिए ऐसे बेस्ट एप्स के बारे में जिनसे आप घर बैठे लाइव दर्शन, पूजा, पोस्टर मेकर और ट्रैफिक अपडेट्स का लाभ उठा सकते हैं।

Ganesh Chaturthi 2025 Kab Hai: बप्पा के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 27 अगस्त तो गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत धूमधाम से होगी। यदि इस बार आप काम और किसी कारण गणपति के पर्व घर नहीं जा पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको उन एप्स के बारे में बताएंगे, जो इस पर्व में आपके बहुत काम आ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

GanPati TV

गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र से लेकर देश के ज्यादातर हिस्सों में बप्पा की मूर्ति स्थापना की जाती है। हालांकि सबसे बड़ा पर्व मुंबई मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे बड़े-बड़े गणेश पंडालों का दर्शन करना चाहते हैं तो गणपति एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर मुंबई, पुणे, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों से लाइव प्रसारण किया जाता है। इतना ही नहीं यहां पर आपको हिंदी, मराठी समेत कई भाषाओं में भजन और स्तुति का कलेक्शन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Realme Phone की धांसू रेंज, 15 हजार के अंदर देखें बढ़िया विकल्प !

Festival Poster Maker & Post

यदि आप क्रिएटिविटी पसंद करते हैं तो मोबाइल में इस एप को रख सकते हैं। यहां पर गणेश चतुर्थी के दौरान कई तरह के कस्टम पोस्टर, निमंत्रण और सोशल मीडिया पोस्ट तैयार की जा सकती हैं। इस एप पर हिंदी, मराठी, गुजराती समेत कई भाषाओं में टेम्पलेट मिल जाएंगे। जहां आप फोटो, नाम और इवेंट डिटेल डालकर मिनटों में काम आसान बना सकते हैं। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर डिस्काउंट देख ललचा गए? जान लें आईफोन 17 आने से पहले लेना सही या नहीं

SanskritiLive

गणेश चतुर्थी पर ज्यादातर घरों में पंडित जी पूजा करते हैं लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण उन्हें देर हो जाती है। आप भी इस परेशानी से अक्सर जूझते हैं तो काम आसान करते हुए संस्कृति लाइव एप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर वर्चुअली तौर पर पंडित जी से कनेक्ट करने के साथ ही सुबह-शाम की पूजा के लिए ऑटोमैटिक रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। हालांकि इसके आपको पैसे देने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल एप विजिट करें।

Google Maps

गणेश चतुर्थी के दौरान सुरक्षा और पंडालों को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव रहता है। ऐसे में आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको आसानी से उन जगहों के बारे में बता देगा, जहां ट्रैफिक ज्यादा होगा। ये एप उनके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है, जो भीड़भाड़ में नहीं फंसना चाहते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।