9 और 14 जुलाई को 2025 के दो बड़े फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 लॉन्च हो रहे हैं। एक स्लिक है और दूसरा पावर पैक्ड। जानिए स्पेसिफिकेशन, कीमत और परफॉर्मेंस में कौन ज्यादा दमदार है?

Best Foldable Phone : जुलाई 2025 टेक लवर्स के लिए गोल्डन मौका लेकर आ रहा है, क्योंकि सैमसंग और वीवो दोनों अपने नई जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं। 9 जुलाई को Samsung Galaxy Z Fold 7 का Galaxy Unpacked इवेंट में डेब्यू करेगा। वहीं, Vivo X Fold 5 भी 14 जुलाई को लॉन्च होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-सा फोल्डेबल फोन आपके लिए बेस्ट है? कौन बेहतर डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और वैल्यू फॉर मनी देगा? चलिए जानते हैं दोनों फोन का फुल कंपैरिजन...

Samsung vs Vivo Foldable: किसका लुक ज्यादा प्रीमियम?

नई लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 7 'ब्लू शैडो' कलर और ट्रिपल कैमरा सेटअप में आ रहा है। यह अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी फोल्ड है, जो सिर्फ 8.9mm फोल्डेड और 4.2mm अनफोल्डेड है। इसमें ग्लास सेरामिक बैक, एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ और पूरी तरह क्रेज-फ्री इन्फिनिटी डिस्प्ले है। जबकि Vivo X Fold 5, Kinematic Hinge जो 6 लाख बार फोल्डिंग टेस्ट पास कर चुका है। ये Zeiss-ट्यून कैमरा मॉड्यूल के साथ क्लासिक लेदर फिनिश के साथ आ रहा है। अनफोल्ड करने पर सिर्फ 4.3mm, वजन सिर्फ 217g इतना होगा। इस तरह वीवो का फोन थोड़ा हल्का और ज्यादा टफ है, लेकिन सैमसंग ज्यादा स्लीक और फ्यूचरिस्टिक वाला फीलिंग दे रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: कौन परफॉर्मेंस का किंग?

  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में कवर डिस्प्ले 6.5 इंच AMOLED है, जबकि वीवो एक्स फोल्ड 5 में यह 6.4 इंच AMOLED
  • सैमसंग में मेन फोल्डेबल डिस्प्ले की साइज 8 इंच, क्रेज-फ्री OLED और वीवो में 8.03 इंच, 4500 निट्स ब्राइटनेस
  • सैमसंग में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लगा है जबकि वीवो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • RAM और स्टोरेज में सैमसंग फोल्डेबल 12GB/256GB, 512GB और 1TB में आ रहा है, जबकि वीवो फोल्डेबल 16GB RAM प्लस 512GB

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: किसका कैमरा जबरदस्त?

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में 48 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो की बात कही जा रही है, हालांकि, अभी तक कंफर्म नहीं है, सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। जबकि वीवो एक्स फोल्ड 5 में Zeiss लेंस वाला ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, जो 3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम के साथ है। इसमें AI मैजिक मूव, AI इरेज, रिफ्लेक्शन इरेज जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं। इस हिसाब से वीवो का कैमरा सिस्टम ज्यादा इनोवेटिव और AI से लैस है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: बैटरी और चार्जिंग

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की बैटरी डिटेल्स लीक नहीं हुई, लेकिन फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। वीवो एक्स फोल्ड 5 में 6,000mAh बैटरी, 80W वायर्ड + 40W वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: कीमत में कौन सस्ता?

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की शुरुआती कीमत 1,64,999 हो सकती है, जबकि वीवो एक्स फोल्ड 5 के 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,59,999 रुपए हो सकती है। मतलब वीवो यहां भी बाजी मार सकता है।