Free Fire Max India Cup 2025 Registration Start Date : 3 साल बाद फ्री फायर ने एक बार फिर भारत में जोरदार एंट्री मारी है और वो भी पूरे जोश के साथ। Garena ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि TEZ Free Fire Max India Cup 2025 (TEZ FFMIC) के जरिए अब फैंस को मिलेगा बड़ा खेलने और ज्यादा कमाने का बड़ा मौका। भले ही ओरिजिनल फ्री फायर भारत में बैन है, लेकिन फ्री फायर मैक्स, जो शानदार ग्राफिक्स और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, अब भारत की ई-स्पोर्ट्स कम्युनिटी की पावर बनने जा रहा है। आइए जानते हैं इस ई-टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, एंट्री फीस और पूरा शेड्यूल...
फ्री फायर इंडिया कप 2025 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू है?
इनाम प्राइज- 1 करोड़ रुपए
रजिस्ट्रेशन शुरू- 7 जुलाई 2025 से
कैसे करें अप्लाई- गेम के अंदर और Garena की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ओपन होगा।
Free Fire Max India Cup 2025 फुल शेड्यूल क्या है?
In-Game Qualifiers- 13 जुलाई 2025
Online Qualifiers- 26 जुलाई से 3 अगस्त 2025
League Stage- 22 अगस्त से 14 सितंबर 2025
Grand Finals- 27 और 28 सितंबर 2025
कौन सी टीम लीग के किस स्टेज तक जाएंगी?
1. इन-गेम क्वालिफायर्स से 48 टीमें ऑनलाइन क्वालिफायर्स तक जाएंगी।
2. 12 मैचों के बाद टॉप 8 टीमें लीग स्टेज में पहुंचेंगी।
3. वहीं से निकलेंगी ग्रैंड फाइनल्स की असली चैंपियंस।
फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025: कौन कर सकता है हिस्सा?
कम से कम रैंक- Diamond 1
कम से कम लेवल- 40
फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025 को लेकर सोशल मीडिया का रिएक्शन?
इस टूर्नामेंट को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा है। जैसे ही वापसी का ऐलान हुआ, X और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस का क्रेज देखने लायक था। इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स भी काफी इंप्रेस दिखें। फ्री फायर मैक्स की वापसी से BGMI को कड़ी टक्कर मिलनी शुरू हो गई है। अब भारत में मोबाइल ईस्पोर्ट्स को दोगुनी रफ्तार और दोगुना रोमांच मिलने वाला है। अगर आप भी खुद को प्रो प्लेयर मानते हैं और भारत में नाम कमाना चाहते हैं, तो 7 जुलाई 2025 को रजिस्ट्रेशन मिस मत कीजिए।