How to check block profile on facebook: फेसबुक पर ब्लॉक हुए हैं या नहीं जानने के लिए सबसे आसान तरीके। कैसे सर्च, मैसेंजर और म्यूचुअल फ्रेंड्स से पता करें किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। यहां देखें उन सेटिंग्स की जानकारी।
Facebook Profile Block: भारत में इंस्टाग्राम के साथ अभी भी बहुत से लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। यहां पर एक-दूसरे से कनेक्शन बनाना, इंट्रेक्ट करना लोगों को पसंद आता है। हालांकि, कई बार कुछ परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि लोगों को ब्लॉक करना पड़ता है। यदि आपको लगता है किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, लेकिन श्योर नहीं है तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं।
फेसबुक पर ब्लॉक की गई प्रोफाइल कैसे देखें ?
यदि आपको लगता है, किसी ने प्रोफाइल ब्लॉक कर रखी है, तो सबसे आसान तरीका है कि उस शख्स का नाम फेसबुक सर्च पर डालें। यदि प्रोफाइल नहीं दिखाई दे रही है, मतलब ID ब्लॉक है। अगर फ्रेंड लिस्ट में थे तो कॉन्टेक्ट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिस शख्स ने ब्लॉक किया है और वह कोई नजदीकी है तो कॉमन फ्रेंड भी होंगे। आप म्यूचुअल फ्रेंड लिस्ट देखें, यदि वो नहीं दिखाई देते हैं तो ये ब्लॉक होने के संकेत हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की कीमत 1.5 लाख ! पिछली सीरीज से कितना खास ?
मैसेंजर पर ब्लॉक अकाउंट कैसे चेक करें ?
बहुत से लोग बातचीत के लिए फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) का इस्तेमाल करते हैं। आप ने उनसे चैट की है तो ब्लॉक होने पर मैसेज दिखाई देंगे लेकिन प्रोफाइल पिक्चर, डिटेल्स और लोकेशन गायब हो जाएगी। इसके अलावा आप मैसेंजर पर भी प्रोफाइल चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Relame Phone: 5 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा चार्ज, तहलका मचाएगा ये ‘बैटरी किंग’ फोन
गूगल पर ब्लॉक प्रोफाइल कैसे चेक करते हैं ?
इन सबके बाद भी आप श्योर नहीं है तो सामने वाले शख्स की प्रोफाइल, सही नाम के साथ गूगल पर Facebook लिखकर सर्च करें। सामने कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है तो, आपको ब्लॉक किया गया है।
थर्ड पार्टी एप का न करें इस्तेमाल
ऑनलाइन ऐसे कई एप उपलब्ध हैं, जो दावा करते हैं कि वे ब्लॉक की गई प्रोफाइल की जानकारी दे सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं होता है और ये इस्तेमाल करने में बहुत रिस्की होते हैं।