नई दिल्ली। ट्विटर यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अब यूजर्स एक दिन में कितने ट्वीट देख पाएंगे इसकी सीमा तय कर दी गई है। ट्विटर के मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने इसकी घोषणा की है। एलोन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि यह फैसला डेटा स्क्रैपिंग के एक्सट्रीम लेवल और सिस्टम में हेरफेर से लड़ने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही मस्क ने यह बताया है कि यूजर्स एक दिन में कितना ट्वीट देख सकते हैं।

मस्क की घोषणा के अनुसार ट्विटर के यूजर्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर एक दिन में 6 हजार ट्वीट पढ़ पाएंगे। वहीं, ऐसे यूजर जिनके अकाउंट वेरिफाइड नहीं हैं, लेकिन पुराने हैं वे एक दिन में 600 ट्वीट पढ़ पाएंगे। नए यूजर एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट पढ़ पाएंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

मस्क ने कहा 8 हजार ट्वीट प्रति दिन तक बढ़ाई जाएगी सीमा

मस्क की घोषणा के बाद ट्विटर पर हलचल मच गई। कई लोग ने मस्क के इस फैसले की आलोचना की। इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया और बताया कि जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 8 हजार ट्वीट प्रति दिन तक बढ़ा दिया जाएगा। इसी तरह अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 800 ट्वीट प्रति दिन और नए अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 400 ट्वीट प्रति दिन कर दिया जाएगा। हालांकि मस्क ने यह नहीं बताया कि लिमिट कब तक बढ़ाई जाएगी। बाद में मस्क ने ट्वीट किया कि वेरिफाइड अकाउंट के लिए 10 हजार, अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए 1 हजार और नए अन वेरिफाइड अकाउंट के लिए 500 ट्वीट रोज पढ़ने की सीमा होगी।   

 

Scroll to load tweet…

 

बहुत से ट्विटर यूजर मस्क के इस फैसले से खुश नहीं हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, “मैं अपनी टाइमलाइन पर प्रति मिनट लगभग 100 पोस्ट स्क्रॉल करता हूं। अगर वह इसे बरकरार रखते हैं तो यह सचमुच ट्विटर को खत्म कर देगा।"

 

Scroll to load tweet…

 

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “यह एक सोशल मीडिया ऐप है, जो इंप्रेशन और ऐप पर बिताए गए समय के आधार पर विज्ञापन बेचता है। लिमिट लगाने से लोग ऐप का उपयोग कम कर देंगे।"

 

Scroll to load tweet…