Electric Toothbrush for Adults: फ्लिपकार्ट पर पाएं इलेक्ट्रिक टूथब्रश की बेस्ट डील्स। ओराकुरा, AGARO और Shrusti कंपनी के इलेक्ट्रिक टूथब्रश अब सिर्फ ₹353 से शुरू। जानें डिस्काउंट, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।

Electric Toothbrush Price: आजकल इलेक्ट्रिक टूथब्रश खूब पॉपुलर हो रहे हैं। आपने टीवी से लेकर फिल्मों में सेलेब्स को इसका इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। यदि आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो परेशान मत होइए। आज हम आपको ऐसे 3 डील्स के बारे में बताएंगे, जिनके के लिए 500 रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा। खास बात है कि इस वक्त ये प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ Flipkart पर लिस्टेड है।

Electric Toothbrush Flipkart

Oracura कंपनी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश 66 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ₹353 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत ₹1,050 है। फ्लिपकार्ट यूजर ने इस प्रोडक्ट को 4.3 स्टार रेटिंग दी है। बैटरी आपरेटेड ये टूथब्रश मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है, जहां तीन तरह के मोड देखने को मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के फ्लिपकार्ट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में होगी महाबचत ! S24 Ultra पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें डील डिटेल

AGARO Electric Toothbrush

फ्लिपकार्ट पर AGARO कंपनी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश 69% डिस्काउंट संग 399 रुपए में लिस्टेड है, जबकि इसकी असल कीमत 1,299 रुपए है। फीचर्स की बात कर रहे हैं तो ये प्योर ब्लैक कलर में आता है। ये बैटरी जनेरेटेड है। कंपनी का दावा है कि अगर इसे 4 घंटे लगातार चार्ज किया जाए तो ये 25 दिनों तक चार्ज रहता है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Digital Locker: घर रहेगा हमेशा सेफ ! 50% डिस्काउंट पर खरीदें डिजिटल सेफ लॉकर

Rechargeable Electric Toothbrush

63% ऑफर के साथ Shrusti  कंपनी का रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक टूथब्रश फ्लिपकार्ट पर ₹369 में उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट की असल कीमत 999 रुपए है। आप इसे बेबी पिंक कलर में खरीद सकते हैं। फीचर्स और प्राइस डिटेल से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।