Android phone calling screen change: अगर आपका एंड्रॉयड फोन कॉलिंग स्क्रीन अपडेट के बाद बदला लगा रहा है, तो यह Google अपडेट के कारण है। पुराने इंटरफेस को वापस पाने के लिए ऐप की सेटिंग्स में जाकर अपडेट अनइंस्टॉल करें और ऑटोमेटिक अपडेट बंद करें।

How to change calling screen on phone: अगर आप लेटेस्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो बीते कुछ दिनों से फोन की स्क्रीन बदली-बदली दिख रही होगी। फोन रिसीव करने से लेकर कट करने का पूरा डिजाइन बदल चुका है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऐसा उनके फोन अपडेट से कारण हुआ है। हालांकि ऐसा नहीं है, दरअसल, गूगल ने हाल में बड़ा चेंजमेंट करते हुए कॉलिंग और ऐप्स से जुड़ा नया Material 3 design अपडेट लॉन्च किया गया है। जिस कारण एंड्रॉयड फोन के इंटरफेस में बदलाव देखने को मिल रहा है और स्क्रीन पहली जैसी नहीं है। यदि आप पुराना कॉलिंग पैटर्न चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स की मदद से इसे ऑन कर सकते हैं।

सीधे नहीं दिया गया फीचर

फोन स्क्रीन पर कहीं पर सीधे स्क्रीन चेंज करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। ऐसे में आपके स्क्रीन सेटिंग में जाकर बदलाव करने पड़ेंगे। गूगल का कहना है कि नया अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने का काम करेगा। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है तो चलिए जानते हैं आप कैसे अपने फोन में इसे ऑन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के आगमन पर ऑफर्स की बरसात, 50% छूट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी

कॉल स्क्रीन कैसे सेट करते हैं ?

फोन अपडेट मांग रहा है तो इसे अपडेट करें। इसके बाद फोन सेटिंग पर जाएं। फोन या कॉलिंग एप के साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। यहां आपको अनइंस्टॉल अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल ओल्ड वर्जन में लौट आएगा।

ध्यान देने वाली बात- पिछले वर्जन को कंटिन्यू करने पर आपका कुछ डेटा परमानेंट डिलीट भी हो सकता है, ऐसे में थोड़ा ध्यानपूर्वक सेटिंग चेंज करें।

ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी: 10 हजार में दिखेगा दम, ऑफर्स संग खरीदें 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स

ऑटोमैटिक फोन अपडेट कैसे बंद करते हैं ?

कई बार मोबाइल फोन पर ऑटोमेटिक अपडेट ऑन होता है। जिस वजह फोन अपडेट खुद ही हो जाता है। अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो फोन सेटिंग में जाकर इसे बंद कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप्स अपडेट बंद करने के लिए Play Store सेटिंग चेंज करें। ऐसा करने से मोबाइल में जबरदस्ती का अपडेट परेशान नहीं करेगा।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

एंड्रॉइड फोन पर कॉलिंग इंटरफेस क्यों बदल गया?

इंटरफेस बदलने का कारण गूगल का नया अपडेट है, जिस वजह से स्क्रीन बदली-बदली दिखाई दे रही है। 

एंड्रॉइड फोन में स्वाइप सेटिंग कैसे चेंज करते हैं?

फोन सेटिंग पर जाएं। यहां पर सिस्टम और डिस्प्ले का ऑप्शन मिलेगा। Android 10+ में सिस्टम और इससे पुराने वर्जन में डिस्प्ले का विकल्प मिलता है। इसके बाद Gestures या फिर नेविगेशन बार पर क्लिक करें। फोन के आधार पर नाम अलग-अलग हो सकता है। अब सामने दो बार स्वाइप, तीन बार स्वाइप जैसे तमाम विकल्प पसंद के अनुसार चुनकर सेव करे दें। बस आपकी स्वाइट सेटिंग चुक हो जाएगी।