सार

Cash on Delivery Scams : ऑनलाइन शॉपिंग में कैश ऑन डिलीवरी (COD) बेहद पॉपुलर पेमेंट ऑप्शन है। यह सुविधा जितनी फायदेमंद लगती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। इससे डिलीवरी बॉय आपको चूना भी लगा सकता है। 

Cash on Delivery Risks : आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। डिलीवरी बॉय घर के दरवाजे पर आकर सामान देकर जाते हैं, इससे न सिर्फ मार्केट जाने बल्कि कई चीजों की झंझट से झुटकारा मिल जाता है लेकिन जो सामान आप मंगवा रहे हैं, उसका पेमेंट ऑनलाइन करते हैं या कैश ऑन डिलीवरी? क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि ऑर्डर आने के बाद उसका पेमेंट यानी कैश ऑन डिलीवरी (COD) करना ज्यादा सेफ है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह ऑप्शन आपके पैसे और प्राइवेसी दोनों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। आइए जानते हैं इससे 5 सबसे बड़े नुकसान...

1. नकली प्रोडक्ट या खाली डब्बे का स्कैम 

कई फ्रॉड सेलर्स कैश ऑन डिलीवरी का फायदा उठाकर फर्जी प्रोडक्ट भेज देते हैं। कुछ मामलों में ग्राहकों को सिर्फ खाली डब्बा या ईंट-पत्थर तक मिल चुके हैं! पैसे तो आपने दे दिए, लेकिन गलत प्रोडक्ट की शिकायत करना मुश्किल हो जाता है।

2. डिलीवरी बॉय फ्रॉड यानी नकली QR कोड स्कैम 

इन दिनों QR कोड स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। कुछ नकली डिलीवरी बॉय ग्राहक को QR कोड स्कैन करने को कहते हैं और पेमेंट करने के लिए गुमराह कर देते हैं। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है!

3. ऑनलाइन रिटर्न और रिफंड की दिक्कत 

अगर आपने कैश ऑन डिलीवरी पर खराब क्वालिटी या नकली सामान मंगवा लिया, तो रिफंड पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। कई बार कंपनियां COD ऑर्डर पर रिटर्न की सुविधा नहीं देतीं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है।

4. जबरन डिलीवरी और पेमेंट का दबाव 

कैश ऑन डिलीवरी में डिलीवरी बॉय घर पर ऑर्डर पहुंचाने के बाद पेमेंट लेता है। अगर ऑर्डर से जुड़ी कोई समस्या हो, तो भी कई बार ग्राहक बिना चेक किए पेमेंट करने के लिए मजबूर हो जाता है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

5. ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा चोरी 

कई बार कैश ऑन डिलीवरी का इस्तेमाल फर्जी ऑर्डर करने के लिए किया जाता है। इससे कस्टमर के एड्रेस और फोन नंबर लीक हो सकते हैं, जिन्हें स्कैमर्स स्पैम कॉल्स और फेक ऑफर्स के लिए यूज कर सकते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें

  • सिर्फ ट्रस्टेड वेबसाइट्स से ही शॉपिंग करें। 
  • QR कोड स्कैम से बचें और पेमेंट सिर्फ ऑफिशियल ऐप से करें। 
  • डिलीवरी से पहले प्रोडक्ट चेक करें, फिर पेमेंट करें। 
  • जहां संभव हो, ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुनें। 
  • नकली वेबसाइट्स और सस्ते ऑफर्स से सावधान रहें।