Best thermometer for fever: मानसून में वायरल बुखार के बढ़ते मामलों के लिए, घर पर बुखार नापने के लिए कौन सा डिजिटल थर्मामीटर सबसे अच्छा है। जानें 500-1000 रुपए में मिलने वाले टॉप थर्मामीटर, उनकी कीमत, फीचर्स।

बदलता मौसम अक्सर बुखार के साथ कई सारे इन्फेक्शन भी साथ लेता है। मानसून में वायरल फीवर के केस और भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में हर कोई बार-बार बुखार नापने के लिए डॉक्टर के पास नहीं जाता है। यदि घर में अक्सर किसी ने किसी को बुखार बना रहता हैं तो डिजिटल थर्मामीटर जरूर होना चाहिए। आज आपको 5 उन थर्मामीटर के बारे में बताएंगे, जिन्हें चुन सकते हैं। खास बात है, इसे Amazon- Flipkart पर 500-1000 रुपए की रेंज में आराम से खरीदा जा सकता है।

बुखार नापने के लिए कौन सा थर्मामीटर सबसे अच्छा है? (Which thermometer is best?)

मरकरी से लेकर मशीन और डिजिटल थर्मामीटर की बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है लेकिन अगर आप लॉन्ग लॉस्टिंग डिवाइस चाहते हैं तो डिजिटिल थर्मामीटर आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

1) Omron Digital Thermometer

ये थर्मामीटर डिजिटल होने के साथ बहुत सस्ता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 250 रुपए तक इसे खरीदा जा सकता है। इसमें ऑटो ऑफ, वॉटर रेसिसटेंट, ओरल स्पोर्ट, रेक्टल मेजरमेंट, डिस्प्ले फीचर मिलता है। इसे घर के अलावा कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।

2) Dr. Vaku Infrared Thermometer

ये थर्मामीटर मेड इन इंडिया है। जो डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फीचर्स की बात करें तो ये वन सेकेंड मेजरमेंट, थ्री कलर फीवर इंडिकेटर के अलावा बुखार अलार्म के साथ आता है। आप इसे मात्र 999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

3) HealthSense Digital Thermometer

घर में बच्चे या न्यू बॉर्न बेबी है तो इस फोरहेड थर्मामीटर को ऑफ्शन बना सकते हैं। इसे जर्मन टेक्नोनॉजी की मदद से बनाया गया है। फीचर में इसमें एक्यू सेंसर, म्यूट ऑप्शन और साइलेंट रीडिंग मिलती है। Amazon पर ये 1,299 की कीमत में मिल जाएगा। ऑफर होने पर ये दाम और भी कम हो सकते हैं।

4) Ozocheck Digital Thermometer

ये थर्मामीटर बच्चों के साथ बड़े भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है इसे आप मात्र 175 रुपए तक खरीद सकते हैं। इसमें वॉटरफ्रूफ, LCD रीडिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

थर्मामीटर की कीमत कितनी होती है? (What is the cost of a thermometer?)

थर्मामीटर सस्ते और महंगे दोनों आते हैं। जिनके फीचर थोड़े अलग और एडवांस होते हैं। आप 200 से लेकर 1500 रुपए तक थर्मामीटर खरीद सकते हैं।

कौन सा थर्मामीटर सबसे अच्छा है? (What is a good thermometer to buy?)

यदि थर्मामीटर खरीदना चाह रहे हैं तो Dr. Vaku Infrared Thermometer को ऑप्शन बनाएं। ये थोड़ा महंगा होता है लेकिन 10 सेकेंड में बुखार नाप देता है। ज्यादा बजट नहीं है तो Ozocheck या फिर Omron thermometer को विकल्प बनाएं।

क्या थर्मामीटर फ्लाइट में ले जा सकते हैं ? (Can I carry a digital thermometer in flight?)

ऊपर बताए गए सभी थर्मामीटर डिजिटल तौर पर काम करते हैं। जिन्हें कही भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। जहां तक बात फ्लाइट की है। आप अपने साथ इसे ले जा सकते हैं।