Apple iphone 17 pro max launch date: एप्पल 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। जानें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air की भारत में संभावित कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क।
iPhone 17 Release Date: 9 सितंबर को होने वाले एपल के 'Awe Dropping' इवेंट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। सीरीज के तहत एपल चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max,iPhone 17 Air लॉन्च करेगा। ऐसे में आईफोन 17 की कीमत और इसके फीचर्स को लेकर खासा दिलचस्पी देखी जा रही है। आइए जानते हैं कि एपल सभी मॉडल्स को इंडियन मार्केट पर किस प्राइस पर उतार सकता है, और ये iPhone 16 से कितना अलग होने वाला है।
iPhone 17 Pro डिजाइन
17 सीरीज में सबसे बड़ा चेंजमेंट iPhone 17 Pro में देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि इसके कैमरा आईलैंड में बदलाव किया जा सकता है, जो स्क्वायर नहीं बल्कि पूरे फ्रेम में होगा।
iPhone 16 Pro डिजाइन
आईफोन 16 प्रो को बीते साल क्लीन बैक पैनल के साथ पेश किया गया था. जहां स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल और थ्री सेंसर सेटअप दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Relame Phone: 5 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा चार्ज, तहलका मचाएगा ये ‘बैटरी किंग’ फोन
iPhone 17 Pro कैमरा
- थ्री सेटअप रियर कैमरा मिलने की उम्मीद
- 48MP बैक कैमरा सेटअप
- 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- 48MP टेलीफोटो लेंस
- 24MP सेल्फी कैमरा
iPhone 16 Pro कैमरा
- ट्रिपल बैक कैमरा
- 48MP प्राइमरी कैमरा
- 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- 12MP टेलीफोटो लेंस
- 12MP फ्रंट कैमरा
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max के 5 बड़े अपग्रेड जो इसे बनाएंगे खास
iPhone 17 Pro फीचर्स
- 6.3 इंच प्रोमोशन डिस्प्ले
- 120HZ रिफ्रेश रेट
- iOS 26 ग्लास थीम
- पहली बार A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल
- 12GB रैम स्टोरेज
iPhone 16 Pro फीचर्स
- 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- A18 Pro चिपसेट
- 8GB रैम
- 3582mAh की बैटरी
- 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
iPhone 17 Pro की कीमत
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 को 85000, आईफोन 17 प्रो को 1,24,000 में उतारा जा सकता है। वहीं iPhone 17 Pro Max की संभावित कीमत 1,50,0000 के आसपास रखी जा सकती है। बता दें कि बीते कुछ सालों में बेस मॉडल 79,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जाता था, लेकिन इस बार दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि ये अनुमान है। ऐसे में रियल प्राइस जानने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।
iPhone 16 Pro प्राइस
आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256GB वेरिएंट को भारत में 1,44,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।