iPhone Display News: आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो BOE डिस्प्ले से भी परिचित होंगे। जिस पर अमेरिका ने बैन लगा दिया है। जानें ये कैसे चीन से जुड़ा हुआ है और अब ऐपल आगे के लिए क्या नीति अपनाएगा।
Apple आगामी iPhone 17 को लेकर चर्चा में बना हुआ है लेकिन इसी बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां चीनी स्क्रीन पर बने आईफोन बेचने पर बैन लगा दिया गया है। ये एक्शन अमेरिकन इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन द्वारा लिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई पर ऐपल का कहना है, इससे आईफोन मेन्युफेक्चरिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। बता दें, ये प्रतिबंध अभी के लिए अमेरिकन मार्केट तक सीमित है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
Apple iPhone 15 सीरीज के बाद आने वाले फोन्स में दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले निर्माता कंपनी BOE के OLED Display का इस्तेमाल कर रही थी। ये कंपनी चीन बेस्ड है। जिस पर अब अमेरिका में रोक लगा दी गई है। यदि ऐसा होता है, तो ये ऐपल के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। हालांकि इस पर कंपनी का कहना है, इस कानूनी कार्रवाई का आईफोन निर्माण पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, फीचर्स, चिपसेट और रैम, जानें फुल डिटेल्स
किस वजह से BOE पर रोक?
इन दिनों चीनी की BOE और सैमसंग कानूनी लड़ाई लड़ रही है। जहां साउथ कोरियन कंपनी का आरोप है, बीओई ने उनकी टेक्नोलॉजी पर आधारित डिस्प्ले दुनियाभर में भेचे हैं। जिसकी जांच जारी है। इसी को आधार बनाते हुए ITC ने कहा, चीन की कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया है, ऐसे में प्रतिबंध की सिफारिश की जाती है।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Offer : एक्सचेंज और बैंक डील से ₹49,000 तक की बड़ी बचत
Apple आगे क्या करेगा ?
यदि ये बैन ज्यादा बड़ा रूप लेता है, तो ऐपल परेशानी में आ सकता है। iPhone 15 से लेकर iPhone 16 तक BOE डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही आने वाले आईफोन-17 पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे फोन को लॉन्च किया जाएगा या नहीं। ऐसे में देखना होगा, ऐपल आगे के लिए क्या रणनीति अपनाता है।
दुनिया में BOE Technology Group का दबदबा
जब बात डिस्प्ले पैनल मार्केट की आती है तो BOE प्रमुख खिलाड़ी है। जो दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है। फोन से लेकर एलसीडी तक ये वैश्विक समूह बनकर उभरा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 तक कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप से लेकर मॉनिटर-टीवी में एलसीडी पैनलों की शिपमेंट की। जबकि 2023 में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 25.3% के आसपास थी।
टेक सेक्टर में सैमसंग डिस्प्ले नंबर 1 पर बरकरार है। हालांकि BOI भी मजबूत दावेदार बनकर उभरा रहा है। डिस्प्ले शिपमेंट के मामले में दूसरे पर BOI और एलजी तीसरे नंबर पर आता है।
नोट- यहां मुहैया कराई गई सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है। एशियानेट इस संबंध में किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि नहीं करता है।