Apple AirPods offer: फ्लिपकार्ट के फेस्टिव धमाका सेल में Apple AirPods Pro 2nd Gen सस्ते में खरीदना का मौका मिल रहा है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स और ऑफर से जुड़ी सारी जानकारी।

Flipkart Electronic Deals: फेस्टिव सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट धमाकेदार ऑफर दे रही हैं। Apple, Samsung, ओप्पो जैसी कंपनियों के फोन, टैबलेट और ईयरबड्स डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध है। ऐसे में आप भी AirPods खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बढ़िया मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस वक्त Apple AirPods को लिमिटेड डील के तहत कम पैसों में खरीदने का मौका मिल रहा है, तो चलिए इस ऑफर के बारे में जो आपके हजारों रुपए बचाने में मदद कर सकता है।

सस्ते में खरीदें 2nd Generation Apple Air Pods Pro

फ्लिपकार्ट पर एपल के सेकेंड जनरेशन एयरपॉड्स डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। इसे इंडियन मार्केट में 2022 में 26, 900 रुपए में लॉन्च किया गया था। आप इसे Flipkart Festive Dhamaka के तहत केवल 14, हजार रुपए में खरीदने का मौका पा सकते हैं। अगल डील का फायदा उठाएंगे तो सीधे 9 हजार रुपए तक सेविंग हो सकती है।

Apple Air Pods Pro की खासियत

एपल ने AirPods Pro फर्स्ट जनरेशन के सक्सेस होने पर इसे लॉन्च किया गया था। ये H2 चिपसेट, डॉल्बी ATMOS, पर्सनाइलज्ड स्पेशल ऑडियो, हेड ट्रैकिंग सपोर्ट फीचर्स संग आता है। इसके अलावा हाई क्वालिटी ऑडियो, फोर्स सेंसर भी दिया गया है। जिससे यूजर आसानी से म्यूजिक, कॉल्स को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 750W Mixer Grinder पर 73% तक की छूट, खड़े मसालों का मिनटों में बनाएं पाउडर

Apple Air Pods Pro बैटरी

एपल दावा करती है, ये एयरपोड पहली जनरेशन के मुकाबले डुअल एक्टिव Noise Cancellation के साथ आता है, जो कॉलिंग और म्यूजिक को बेहतर बनाती है। इसके अलावा इसमें Blutooth 5.3 Connectivity दी गई है। जहां तक बात बैटरी की करें तो विद केस 30 घंटे तक बैटरी लाइफ दी गई है।

ये भी पढ़ें- Dinner Set का प्राइस पूछेंगे मेहमान, दीपावली के लिए 70% डिस्काउंट पर खरीदें स्टील के बर्तन

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 

Apple Air Pods Pro कितने का आता है?

सेकेंड जनरेशन ऐपल एयर पोड प्रो 14,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

ऐपल एयरपोड 2 और तीन में कौन बढ़िया है?

Apple Air Pods 2 और 3 दोनों अलग-अलग फीचर्स संग आते हैं। बजट में रहते हुए क्लासी फील के लिए एयर पोड 2 बढ़िया रहेंगे। इसके अलावा अल्ट्रा प्रीमियम फीचर्स के लिए मॉडल 3 चुन सकते हैं। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।