5G का धमाका ऑफर: अब ₹30 कम देकर मिलेगा Unlimited Calls, डेटा और SMS
Airtel 5G Data Plan : टॉप टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक तरफ कंपनी ने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान को 30 रुपए सस्ता कर दिया है, वहीं दूसरी ओर एक नया ₹189 वाला किफायती प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। जानिए बेनिफिट्स
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Airtel का अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान कितना सस्ता?
पहले एयरटेल (Airtel) का एंट्री-लेवल 5G प्रीपेड प्लान 379 रुपए का था, लेकिन अब यही सुविधा आपको 349 रुपए में मिल रही है। यानी अब यूजर्स 30 रुपए कम कीमत में हाई-स्पीड डेटा का मजा ले सकेंगे।
एयरटेल ₹349 प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
डेटा- हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 56GB)
5G एक्सेस- Complimentary अनलिमिटेड 5G डेटा
वॉयस कॉलिंग- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड
SMS- प्रतिदिन 100 SMS
वैलिडिटी- 28 दिन
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स- हैलो ट्यून, स्पैम अलर्ट, Airtel Xstream ऐप एक्सेस
एयरटेल प्लान में पहले की तुलना में अब कितना फायदा?
पहले इसी प्राइस ब्रैकेट में 1.5GB प्रतिदिन डेटा मिलता था। अब आपको 2GB डेटा, वही 5G बेनिफिट्स और 30 रुपए की सीधी बचत मिल रही है। एयरटेल अपने 5G प्लान्स को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने के लिए कीमतें किफायती बना रहा है। खासतौर पर Jio के साथ बढ़ते कॉम्पटिशन के बीच एयरटेल का यह कदम स्मार्ट स्ट्रैटेजी माना जा रहा है।
Airtel का नया ₹189 रिचार्ज प्लान भी लॉन्च
सिर्फ 189 रुपए में एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर लाइट यूजर्स और कॉलिंग प्रायोरिटी वाले कस्टमर्स के लिए बनाया गया है।
एयरटेल ₹189 प्लान के फायदे क्या हैं?
डेटा- कुल 1GB
वॉयस कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- कुल 300 मैसेज
वैलिडिटी- 21 दिन
एयरटेल का ₹189 प्लान किसके लिए है?
- जिनके पास सेकेंडरी SIM है।
- जो लोग डेटा कम लेकिन कॉल ज्यादा करते हैं।
- रूरल और सीनियर यूज़र्स जो सीमित उपयोग करते हैं।
एयरटेल ₹199 vs ₹189 कौन ज्यादा बेहतर?
अगर आप 10 रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं, तो 199 रुपए वाला प्लान ज्यादा बेहतर वैल्यू देता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें हर दिन 100 SMS मुफ्त मिलता है। वही, 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल भी मिलता है।
कहां से करें रिचार्ज?
- Airtel Thanks App के जरिए
- Airtel की वेबसाइट से
- किसी भी नजदीकी रिटेल स्टोर से