सार
Moto Tab G62 मोटोरोला का बजट टैबलेट है। भारत में लॉन्च किया गया, Tab G62 एक मिड-रेंज डिवाइस है जो 2K डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज़ चिपसेट, एक बड़ी बैटरी और क्वाड स्पीकर जैसी फीचर्स से लैस है।
टेक डेस्क. मोटोरोला ने भारत में एक नया बजट एंड्रॉइड टैबलेट Moto Tab G62 लॉन्च किया है। Moto Tab G20 और G70 के बाद Tab G62 भारत में Motorola का तीसरा बड़ा स्क्रीन डिवाइस है। Tab G62 केवल वाई-फाई और LTE वेरिएंट में आता है। मोटोरोला ने 20,000 रुपए से कम के Realme Pad, Nokia T20 और अन्य बजट टैबलेट को टक्कर देने के लिए अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। मोटोरोला टैबलेट एक बड़ा डिस्प्ले प्रदान करता है जो पॉवरफुल क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है। आइए भारत में Motorola Moto Tab G62 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Moto Tab G62 भारत में कीमत
मोटोरोला ने मोटो टैब G62 को तीन अलग-अलग विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। वाई-फाई-ओनली वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। Tab G62 के LTE वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह डिवाइस फ्रॉस्ट ब्लू रंग में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Moto Tab G62 की स्पेसिफिकेशंस
मोटो टैब G62 में 2के रेजोल्यूशन के साथ 10.6 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी है। बजट एंड्रॉइड टैबलेट के लिए इसमें काफी पतले बेज़ेल्स हैं और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इमर्सिव मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने के लिए टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप है। 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। मोटोरोला ने साइड बेज़ल पर 5MP का फ्रंट कैमरा जोड़ा है, जिसे वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है।
Moto Tab G62 फीचर्स
टैबलेट 7700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने के लिए भी सपोर्ट है। पीछे की तरफ 8MP का कैमरा है। Tab G62 में LED फ्लैश नहीं है। मोटो टैब G62 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस है और यह बॉक्स से बाहर Android 12L चलाता है। टैबलेट स्पेशल रीडिंग मोड, एक से ज्यादा यूजर अकाउंट, Google किड्स स्पेस जैसे फीचर्स से लैस आता है।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 13 जैसी डिजाइन वाला Realme 9i 5G स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, लुक देखकर आप भी कहेंगे- वाह