सार
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल सिर्फ रील्स पर कमेंट का जवाब देने के लिए ही किया जा सकता है।
टेक डेस्क. Instagram ने एक नया रील विजुअल रिप्लाई फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने इंस्टाग्राम कमेंट पर रील के साथ रिप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर यूजर्स को किसी पोस्ट पर सीधे रील से कमेंट करने की अनुमति नहीं देगा। यह यूजर को एक नई रील पर एक कमेंट का स्टिकर जोड़ने और फिर रील में जवाब देने की अनुमति देगा। यह फीचर टिकटॉक के फीचर के समान है जो यूजर्स को स्टिकर कमेंट के साथ पोस्ट पर जवाब देने की अनुमति देता है। इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील पोस्ट करनी होगी, फिर अगर कोई उनकी रील पर कमेंट करता है तो दूसरी रील बनाकर जवाब भेज सकता है। यूजर्स को कमेंट पर रिप्लाई पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक पॉप-अप आस्किंग, रिप्लाई विद ए रील मिलेगा। फिर वे वीडियो रिप्लाई बनाने के लिए ब्लू रील्स बटन पर टैप कर सकते हैं। फिर वीडियो जवाब को कमेंट पर पिन कर दिया जाएगा।
सिर्फ रील्स कमेंट का दे पाएंगे जवाब
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल सिर्फ रील्स (Reels) पर कमेंट का जवाब देने के लिए ही किया जा सकता है। यूजर इसका इस्तेमाल अपनी फोटो या वीडियो के लिए कमेंट का जवाब देने के लिए या अन्य लोगों की रील पर कमेंट से नहीं कर सकते। इसके अलावा इंस्टाग्राम हाल ही में भारत में एड म्यूजिक टू यूजर फीड फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फीड में म्यूजिक ऐड कर सकेंगे। पोस्ट में म्यूजिक जोड़ने के लिए यूजर म्यूजिक जोड़ें विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं जो फोटो, वीडियो और अन्य पोस्ट करते समय दिखाई देगा। यूजर सर्च ऑप्शन में स्पेशल म्यूजिक सर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
जल्द आ रहा Oppo का पहला Smart Glass, सिर्फ आपके इशारों पर करेगा काम
Year Ender 2021: ये हैं साल 2021 के 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप बजट स्मार्टफोन