835 CR की Ramayana ठुकराई? क्यों सीता नहीं बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस
Apr 24 2025, 08:07 PM ISTश्रीनिधि शेट्टी ने खुलासा किया कि रामायण में सीता की भूमिका के लिए उन्हें पहले चुना गया था, लेकिन उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया। KGF 2 में यश संग उनकी केमिस्ट्री के कारण, उन्हें लगा कि दर्शक उन्हें रावण और सीता के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।