BOX OFFICE पर आखिरी दिन गिन रही Animal फिर भी पठान-जवान-Tiger 3 से आगे
Dec 17 2023, 09:01 AM ISTAnimal Box Office Collection Day 16. रणबीर कपूर की एनिमल की रिलीज को 17 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की 16वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। वैसे, तो फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दिन गिन रही है, लेकिन फिर भी एनिमल ने पठान-जवान और टाइगर 3 को मात दी।