7 फिल्मों में किया सलमान खान-कैटरीना कैफ ने साथ काम, इतनी रही HIT
Oct 16 2023, 07:01 AM ISTSalman Khan Tiger 3 Trailer. सलमान खान की टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है। डायरेक्टर मनीष शर्मा की टाइगर 3 में कैटरीना कैफ लीड रोल में है। इससे पहले सलमान-कैटरीना ने 7 फिल्मों में साथ काम किया, कुछ ऐसा रहा फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल।