दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का टिकट 13000 रुपए तक का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए!
Sep 10 2024, 10:20 PM ISTपंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के भारत टूर 'दिल-लुमिनाती' के टिकट बिक्री के लिए मंगलवार को जारी हुए और अर्ली बर्ड टिकट 2 मिनट में बिक गए। टिकट की कीमत 1499 रुपए से शुरू होकर 12999 रुपए तक थी, जिसमें गोल्ड (स्टैंडिंग) कैटेगरी के टिकट सबसे पहले बिके।