छावा से 9 साल पहले आई विक्की कौशल की वो मूवी, जिसने डुबोई थी 95% लागत
Mar 04 2025, 05:16 PM ISTविक्की कौशल की 'छावा' की सफलता के बीच, जानिए उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 'जुबान' के बारे में, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 38 लाख कमाए थे। फिल्म ने मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाया था।