BJP सरकार के 10-15 साल पुराने वाहन बैन करने पर भड़की आतिशी, खड़े कर दिए ये बड़े सवाल
Jul 02 2025, 07:23 PM ISTAtishi Target BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में 10 साल से ज़्यादा पुराने 60 लाख वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के BJP के फैसले की आलोचना की है। AAP ने इसे जनविरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक बताया है।