तलाक की ख़बरों के बीच बेटी आराध्या को लेकर इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन! याद आई वो बात
Nov 18 2024, 09:03 PM ISTफिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें ज़िंदगी का एक ज़रूरी सबक सिखाया। आराध्या ने उन्हें बताया कि 'मदद' मांगना कमज़ोरी नहीं, बल्कि साहस का प्रतीक है।