उत्तराखंड। 38वें राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक के दूसरे दिन महिला कला टीम फाइनल का आयोजन हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। पश्चिम बंगाल की टीम में बिदिशा गायन, जिनिया देबनाथ, प्रणति दास, प्रोति्ष्ठा समंता और ऋतु दास शामिल थीं, जिन्होंने कुल 126.85 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र की टीम, जिसमें अनुष्का अजीत पाटिल, सलोनी मिलिंद दादरकर, सारा सचिन रावूल, शताक्षी राकेश टक्के और उर्वी तुषार वाघ शामिल थीं, ने 124.60 अंकों के साथ रजत पदक जीता। ओडिशा की टीम, जिसमें अदिति तोडी, जे एम रितिका दास, करिश्मा, प्रणति नायक और प्रीति रेड्डी शामिल थीं, 116.65 अंकों के साथ कांस्य पदक की विजेता बनी।
- Home
- States
- Uttarakhand
- 38वें राष्ट्रीय खेल: फाइनल में महिला आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक टीम, बाकी टीमों का ये हाल
38वें राष्ट्रीय खेल: फाइनल में महिला आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक टीम, बाकी टीमों का ये हाल
38वें राष्ट्रीय खेल में पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र और ओडिशा ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
1 Min read
Share this Article
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
Image Credit: Our own