Uttarakhand Rain and landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे पर 6 किमी लंबा जाम लग गया है। धारी देवी मंदिर से खंकरा तक रास्ता जाम, JCB से मलबा हटाने का काम जारी।

Uttarakhand Rain and landslide: उत्तराखंड में मानसून से पहले की भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बद्रीनाथ हाईवे (NH 7) पर धारी देवी मंदिर से खंकरा तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। तेज बारिश से भूस्खलन क्षेत्र सक्रिय हो गए हैं, जिससे राजमार्ग पर मलबा और चट्टानें गिरने लगी हैं। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित धारी देवी मंदिर के पास जाम की स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है।

श्रद्धालु और पर्यटक दोनों फंसे, जेसीबी से मलबा हटाने की कोशिशें जारी

वीडियो और स्थानीय खबरों में देखा गया कि कारें, ट्रक, फोर्स ट्रैवलर जैसी सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन पहाड़ी मलबा भारी मात्रा में जमा हो गया है, जिससे राहत कार्य धीमा हो गया है।

गूगल ट्रैफिक अपडेट में दिखा जाम का असर

Google के रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट में देखा गया कि NH 7, जो ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ और बद्रीनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ता है, पर सामान्य से कहीं अधिक ट्रैफिक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट: राजस्थान में धूल भरी आंधी, हिमाचल-उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान में 27 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पर्यटन सीजन में संकट, प्रशासन अलर्ट पर

चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते उत्तराखंड में इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं। काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचने के लिए प्लान कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की आपदा ने यात्रा और पर्यटन दोनों को प्रभावित किया है। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की सलाह दी है।