Haridwar Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से संबंध रखने वाले एक युवक ने हरिद्वार में अपनी लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। प्रेम संबंध में शक की वजह से यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
4 साल का रिलेशनशिप, हरिद्वार में रहते थे साथ
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान हंसिका यादव (22) और आरोपी की पहचान प्रदीप पाल (28) के रूप में हुई है। दोनों पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे और हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं।
सिडकुल चौराहे पर दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या
घटना सोमवार दोपहर की है जब हंसिका किसी काम से फैक्ट्री से बाहर जा रही थी। उसी दौरान सिडकुल चौराहे पर आरोपी प्रदीप पाल ने चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। एसएचओ कमल भंडारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल हंसिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रदीप को शक था कि हंसिका का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध है। इसी शक और आपसी तनाव ने इस जघन्य हत्या को जन्म दिया। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद थी और संबंधों में तनाव बना हुआ था।
पुलिस ने गठित की टीम, आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
समाज को झकझोरने वाली घटना
चार साल तक साथ रहने के बाद एक प्रेम कहानी का ऐसे खूनी मोड़ पर खत्म होना न सिर्फ पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है, बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी सोच का विषय बन गया है। लिव-इन रिलेशनशिप और अविश्वास से उपजा यह अपराध युवाओं में बढ़ते असहनशीलता की एक काली तस्वीर पेश करता है।