सार

उत्तराखंड में नए साल पर बर्फबारी के बीच पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। मसूरी, ऋषिकेश जाने वालों के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली और हरिद्वार से मसूरी जाने के रास्ते भी बताए गए हैं।

क्रिसमस या न्यू ईयर पर उत्तराखंड जा कर बर्फ से खलने और बर्फ से ढके पहाड़ों का नज़ारा देखने का प्लान कर रहें हैं? तो ज़रा रुकिए! घर से निकलने से पहले एक बार ये रुट प्लान देख लें! दरअसल उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का उत्साह दोगुना हो गया है। नए साल के अवसर पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल, जैसे मसूरी, ऋषिकेश, और धनोल्टी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यातायात व्यवस्था और पार्किंग के लिए एक विशेष रूट प्लान जारी किया है। यदि आप भी इस साल नए साल के जश्न के लिए मसूरी या ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं, तो यह रूट प्लान जानना आपके लिए जरूरी होगा।

नए साल के लिए देहरादून-मसूरी रूट प्लान

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर मसूरी जाने वाले पर्यटकों को देहरादून पुलिस ने रूट और पार्किंग के लिए विशेष योजना बनाई है। मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून के रास्तों पर ट्रैफिक के दबाव से बचने के लिए रूट डायवर्जन और शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।

दिल्ली से मसूरी जाने का मार्ग:

  • दिल्ली / रुड़की / सहारनपुर / मोहण्ड- आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, मसूरी रोड, कुठाल गेट, मसूरी।
  • हरिद्वार से मसूरी रूट (रूट A) : हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट, मसूरी।

जब ट्रैफिक बढ़े, तो क्या होगा? रूट डायवर्जन के साथ, जहां शहर में दबाव की स्थिति बनती है, वहां वैकल्पिक रूट (रूट B) अपनाए जाएंगे, जिनसे यातायात ठीक बना रहे।

मसूरी में पार्किंग और शटल सेवा

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए 4 प्लान तैयार किए है :

  1. प्लान A: किंग क्रेग से लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस तक सामान्य ट्रैफिक संचालन।
  2. प्लान B: किंग क्रेग पार्किंग में वाहनों को पार्क कर शटल सेवा के जरिए डेस्टिनेशन तक भेजा जाएगा।
  3. प्लान C: गज्जी बैण्ड से शटल वाहन सेवा की शुरुआत।
  4. प्लान D: कुठाल गेट से शटल वाहन सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके डेस्टिनेशन तक भेजा जाएगा।

सुरक्षा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती

नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल 2025 के दौरान मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चैकपोस्ट से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। यदि आप भी इस नए साल में उत्तराखंड की बर्फबारी का आनंद लेने जा रहे हैं, तो इस रूट प्लान को ध्यान में रखते हुए सफ़र की तैयारी करें!

यह भी पढ़े : 

साल की पहली बर्फबारी से खिल उठे चारधाम, पर्यटक और किसान खुश