MP में गला देने वाली ठंड: कहीं स्कूलों की 3 दिन तक छुट्टी तो कहीं बदली टाइमिंग
MP Severe Cold Wave : उत्तराखंड-हिमाचल और कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में है। 12 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और कई शहरों में समय बदला है। तापमान 20 डिग्री से नीचे है।

मध्य प्रदेश में भीषण ठंड से हहाकार मचा
मध्य प्रदेश में बीते दो दिन से भीषण ठंड से हहाकार मचा हुआ है। पूरे राज्य में 48 घंटे से धूप नहीं निकली है। कोहरे का ऐसा कहर कि हाइवे पर 30 मीटर दूर तक नहीं दिख रहा है। हाड़ मांस कंपा देने वाली सर्दी और शीत लहर के कारण राज्य के 12 जिलों में स्कूलों में छुट्टीकर दी गई है, तो कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
स्कूलों की छुट्टी और टाइमिंग में बदलाव
दरअसल, शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने यह छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी और टाइमिंग में बदलाव किया है। जिसके तहत इंदौर में कक्षा 1 से 8 तक तीन दिन की छुट्टी रहेगी। तो वहीं ग्वालियर में 6 जनवरी छुट्टी रहेगी तो वहीं उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, आगर मालवा, मंदसौर और टीकमगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
भोपाल में सुबह 9.30 बजे के बाद लगेगा स्कूल
वहीं राजधानी भोपाल और धार जिले में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की क्लास सुबह 9.30 बजे के बाद लगेंगी। सुबह की शिफ्ट में कोई स्कूल नहीं ओपन होगा। बता दें कि जिलों के कलेक्टर ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर किया है।
मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप
मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ रहा है कि रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा और फॉग-डे जैसे हालात बने रहे। यहां कई इलाकों में दृश्यता 30 से 50 मीटर तक रही।
84 साल में सबसे ज्यादा ठंड
मध्य प्रदेश में नए साल के आते ही ऐसी ठंड पड़ रही है कि कई शहरों में दो दिन से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। वहीं अगर हम मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर की सर्दी की बात करें तो नवंबर में 84 साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।