सार
हल्द्वानी। बच्चों की निगरानी पर जोर देते हुए कहा जा सकता है कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक दुखद मामला यहां सामने आया है, जहां एक दो साल की बच्ची की डीजल पीने से मौत हो गई। यह घटना नैनीताल के नेपाल निवासी परिवार से जुड़ी है, जो हल्द्वानी में रहकर मजदूरी का काम करता था।
खेल रही थी बच्ची, पी लिया डीज़ल
परिवार के अनुसार, गुरुवार शाम को मासूम मनीषा अपने घर में खेल रही थी, इस दौरान उसने घर में रखा डीजल पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे ने मासूम के परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस के अनुसार, तस्वीर नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करता है और वह मूल रूप से नेपाल का निवासी है।
यह भी पढ़े :
उत्तराखंड मौसम अपडेट : शुष्क मौसम और सर्द हवाओं का असर, ठंड बढ़ने की संभावना
उत्तराखंड निकाय चुनाव: OBC आरक्षण में बड़ा उलटफेर, क्या होगा अब?