सार

उत्तराखंड की महिला और पुरुष बीच कबड्डी टीमों ने 38वें राष्ट्रीय खेल में महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है।

उत्तराखंड। 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज हुए मुकाबलों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में उत्तराखंड की टीमों ने महाराष्ट्र की टीमों को शिकस्त दी।

महिला वर्ग में उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में उत्तराखंड ने 50-37 से जीत दर्ज की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की महिला टीमों के बीच हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने 58-17 से जीत हासिल की। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी आमने-सामने आईं, जहां हिमाचल प्रदेश ने 60-34 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा ने 59-28 से जीत दर्ज की।

पुरुष वर्ग की बात करें तो उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 42-39 से हराकर करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 52-29 से मात दी। राजस्थान और कर्नाटक के मुकाबले में राजस्थान ने 53-38 से जीत हासिल की, जबकि हरियाणा और आंध्र प्रदेश के बीच का मुकाबला 32-32 के स्कोर पर ड्रॉ हो गया।

कल होंगे ये रोमांचक मुकाबले

महिला वर्ग:

  • हिमाचल बनाम कर्नाटक
  • महाराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़
  • उत्तर प्रदेश बनाम दिल्ली
  • हरियाणा बनाम उत्तराखंड

पुरुष वर्ग:

  • उत्तर प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश
  • महाराष्ट्र बनाम कर्नाटक
  • हरियाणा बनाम हिमाचल प्रदेश
  • राजस्थान बनाम उत्तराखंड

अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी टीमें अगले मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। गंगा तट पर हो रही यह प्रतियोगिता दर्शकों के बीच भी उत्साह जगा रही है।