सार
Pranav Singh Champion Vs Umesh Kumar:उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग इतना तल्ख हुआ कि कुछ ही घंटों में वह गैंगवार में बदल गया। गुस्से में पूर्व विधायक अपने दर्जनों राइफलधारी समर्थकों के साथ विधायक के ऑफिस पर पहुंच गए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। बंदूकों से लगातार फायरिंग करते हुए पूर्व विधायक और उनके समर्थक सड़कों पर सरेआम टहलते गालियां देते रहे लेकिन सबसे अहम बात यह कि पुलिस का एक अदना सिपाही तक उधर झांकने नहीं पहुंचा। काफी देर तक विधायक को खोजने के बाद वह वापस लौट गए। उधर, विधायक जब पहुंचे तो वारदात का पता लगा तो वह भी गन निकालकर दौड़ पड़े। हालांकि, समर्थकों ने उनको शांत कराया। रविवार को पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया।
पहले जानते हैं पूरा मामला क्यों भड़के पूर्व विधायक?
उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से उमेश कुमार विधायक हैं। इसी क्षेत्र से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी विधायक रह चुके हैं। चैंपियन क्षेत्र के बाहुबली माने जाते हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच अदावत है। चार बार से विधायक रहे प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट 2022 में बीजेपी ने काटकर उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को दी थी। लेकिन वह चुनाव नहीं जीत सकीं और उमेश कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे। कुंवरानी तीसरे स्थान पर रहीं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ उमेश कुमार की कभी बनी नहीं और हमेशा एक दूसरे के खिलाफ रहे। बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुंवर प्रणव और उमेश कुमार एक दूसरे के खिलाफ काफी एक्टिव होकर निशाना साध रहे थे। जुबानी जंग धीरे-धीरे गाली-गलौच तक पहुंच गया। इसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने लोगों के साथ सीधे विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंच गए और बंदूकधारियों के साथ गाली देते हुए ललकारने लगे। काफी देर तक वह विधायक को ललकारते रहे और फायरिंग होती रही। इसके बाद वह और उनके लोग गालियां देते फायरिंग करते चले गए।
विधायक आए तो वह भी पिस्टल लेकर दौड़े...
उधर, विधायक आए तो काफी संख्या में लोग जुट गए और पूरी बात बतायी। इसके बाद वह भी गुस्से में आकर गालियां देते हुए पिस्टल निकालकर दौड़े लेकिन लोगों और पुलिस अधिकारियों ने उनको समझाकर रोक लिया।
पुलिस ने लिया कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में...
मामला बिगड़ता देख अब पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया है। विधायक उमेश कुमार ने जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पूर्व विधायक द्वारा विधायक के ऑफिस पर फायरिंग की गई है। मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
बहरहाल, पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आधा घंटा से अधिक समय तक राइफल्स और पिस्टल से लैस एक व्यक्ति सड़कों पर खुलेआम गाली देते हुए फायरिंग करता रहा लेकिन पुलिस उतने देर तक कहां नदारद रही।
यह भी पढ़ें:
बरेली में ऑनर किलिंग: मां रहने लगी थी लिव-इन में, बेटा को पसंद नहीं था रिश्ता