Corbett National Park Night Stay Bookings: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग विदेशी पर्यटकों के लिए शुरू। भारतीय पर्यटक 5 अक्टूबर से बुकिंग कर पाएंगे। ढिकाला जॉन में रोमांचक सफारी अनुभव का मौका मिलेगा।
Corbett Night Safari Booking: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे का अनुभव अब और भी खास बनने वाला है। पार्क प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि भारतीय पर्यटकों को इस सुविधा का इंतजार अक्टूबर तक करना होगा। पार्क के ढिकाला जॉन को 90 दिन पहले से खोला जाता है, ताकि सफारी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके और विश्वभर से आने वाले पर्यटक इस अनोखे अनुभव का लाभ उठा सकें।
विदेशी पर्यटकों को मिलेगी वरीयता, भारतीय अक्टूबर से कर पाएंगे बुकिंग
कॉर्बेट पार्क की वेबसाइट corbettgov.org पर 24 अगस्त से 30 अगस्त तक विदेशी पर्यटक नाइट स्टे के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अगली बुकिंग 31 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी। भारतीय पर्यटक 5 अक्टूबर से बुकिंग कर सकेंगे। ढिकाला में एक रात का स्टे भारतीय पर्यटकों के लिए ₹4,120 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹9,460 निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: कितनी थी निक्की की कमाई, ससुराल वालों को क्यों चुभी सफलता? खुल गया राज
नाइट स्टे के लिए एडवांस बुकिंग का महत्व
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके तहत ढिकाला में चार कमरे विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
विदेशी पर्यटक सफारी का आनंद नवंबर-दिसंबर में उठाते हैं
पिछले छह वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, कोविड काल को छोड़कर हर साल विदेशी पर्यटकों की संख्या बेहतर रही है। इस साल भी 15 नवंबर से 22 नवंबर तक विदेशी पर्यटक ढिकाला जॉन में नाइट स्टे का अनुभव ले सकेंगे। इसके बाद 23 से 29 नवंबर के बीच आने वाले पर्यटक 31 अगस्त से 6 सितंबर तक बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Gold Rate Today: सोने की कीमतों में फिर उछाल, जानें लखनऊ-वाराणसी-आगरा का आज का रेट