- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP के इन शहरों में क्या तलाश रही थी Jyoti? सवालों के घेरे में Youtuber की ट्रैवेल डायरी
UP के इन शहरों में क्या तलाश रही थी Jyoti? सवालों के घेरे में Youtuber की ट्रैवेल डायरी
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज महाकुंभ पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब खुफिया जांच के घेरे में है। 42 मिनट के वीडियो और संगम क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह सिर्फ ट्रैवल व्लॉग था या पाकिस्तान के लिए कोई जासूसी मिशन?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
यूपी के कई शहरों में घूमी थी ज्योति मल्होत्रा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर व यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के प्रयागराज दौरे की अब खुफिया जांच शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ क्षेत्र में आई थी और संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों का वीडियो बनाया था।
42 मिनट का वायरल वीडियो
यूट्यूब पर अपलोड किए गए 42 मिनट के इस वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योति ने दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा बस से की और वहां कई श्रद्धालुओं के साथ शामिल रही। पुलिस व खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि उसके साथ कौन लोग थे और क्या किसी संदिग्ध से उसकी मुलाकात हुई थी।
NIA या IB ने हरियाणा पुलिस से अभी तक संपर्क नहीं किया
हालांकि प्रयागराज पुलिस के अनुसार, अभी तक NIA या IB की ओर से कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय स्तर पर पूरी यात्रा की गतिविधियों को खंगाल रही हैं।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर, जिसने 'Travel with Jo' चैनल से लाखों व्यू बटोरे। पर अब वह पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है।
वीडियो बना या सर्वेक्षण?
एजेंसियां अब जांच में जुटी हैं कि क्या वीडियो सिर्फ ब्लॉग था या भीड़, सुरक्षा और धार्मिक गतिविधियों पर खुफिया नजर रखने की साजिश?
किससे मिली प्रयागराज में ज्योति मल्होत्रा?
खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह प्रयागराज में किन लोगों से मिली? कहीं किसी संदिग्ध व्यक्ति से तो नहीं जुड़ी?
वाराणसी भी गई थी ज्योति
जांच में सामने आया है कि प्रयागराज से पहले वह दिसंबर में वाराणसी भी गई थी। वहां भी धार्मिक स्थलों के वीडियो शूट किए गए।
2 लाख से ज्यादा व्यूज!
उसके प्रयागराज वाले वीडियो को यूट्यूब पर 2.04 लाख व्यू और 2.7 हजार लाइक मिले हैं। फेसबुक पर भी इसे पोस्ट किया गया।
दिल्ली से कैसे पहुंची प्रयागराज?
एजेंसियां यह जानने में लगी हैं कि उसने कौन सा ट्रैवल रूट और माध्यम अपनाया? क्या इसमें कोई प्लानिंग शामिल थी? अब तक न ही एनआईए और न ही इंटेलिजेंस ब्यूरो ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया है, लेकिन स्थानीय पुलिस चौकन्नी है।
ट्रैवल व्लॉगर या जासूस?
क्या ज्योति का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक पर्यटन था या इसके पीछे छुपा था जासूसी मिशन? जांच के नतीजे ही सच सामने लाएंगे।