सार
योगी सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
योगी सरकार ने गरीब की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विवाह अनुदान योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 20,000 रुपए की मदद मिलेगी।
इन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा
इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के गरीब परिवारों को मिलेगा। शासन के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों के गरीब परिवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जरुरतमंदों को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना है। इस योजना का फायदा वही लोग उठा पाएंगे जिनकी आय 46080 और शहर में रहने वाले लोगों की आय 56460 रुपए से कम होगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी उपचुनाव: क्या बदल गया सियासी समीकरण?
कैसे करें आवेदन?
गोंडा के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए यह योजना संचालित की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसमें सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों से पुत्रियों की शादी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इस योजना के लिए आपको https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के लाभ के लिए वेबसाइटआवेदक अपना आवेदन साइबर कैफे, स्वयं से या विभाग की वेबसाइट से कर सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक आवेदन किए जा सकेंगे।