Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां सड़क पर पड़े एक सूटकेस खोलते ही लोगों के होश उड़ गए।
Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने 28 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को एक सूटकेस में बंद करके फेंक दिया। शुक्रवार सुबह पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास रजवाहे में जब ग्रामीणों ने सूटकेस देखा तो उन्हें काफी शक हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सूटकेस खोला तो उनके होश उड़ गए।
सूटकेस खोलते ही उड़ गए होश
ग्रामीणों की मदद से सूटकेस को नहर से बाहर निकाला गया। जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसमें एक 28 वर्षीय महिला का शव मिला। यह देख मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे ये साफ हो गया कि उसकी हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं
पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं। शव मिलने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई और वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: मेघालय में हनीमून मनाने गया इंदौर का नवविवाहित कपल गायब, ढूंढ़ने वाले को 5 लाख देगा परिवार
आसपास के थानों में भेजी गई महिला की तस्वीर
पुलिस का अनुमान है कि धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या की गई और फिर शव को सूटकेस में बंद कर नहर में फेंक दिया गया। कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों को उसकी तस्वीर भेज दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल की भी जांच की है और सबूत इकट्ठा किए हैं। महिला की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।