सार

कानपुर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को ओवरडोज से हुई मौत साबित करने के लिए महिला ने अपने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल रख दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आई।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या को ओवरडोज से हुई मौत साबित करने के लिए महिला ने अपने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर रख दिए। पुलिस को भी महिला की बात पर यकीन हो गया इसलिए उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने शव को दफनाने की इजाजत दे दी। लेकिन दूसरे दिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का है। यहां आबिद अली अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था। 19 जनवरी को पत्नी शबाना ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति आबिद की मृत्यु शक्तिवर्धक दवा लेने के कारण उसके पति की मौत हो गई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मृतक की जेब से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल के रैपर बरामद हुए। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान न मिलने पर पुलिस को लगा कि शबाना सच बोल रही है।

मौत के बाद फूट-फूट कर रोई महिला

पति आबिद की मौत के बाद शबाना फूट-फूटकर रोई ताकि लोगों को ये लग सके कि अपने पति की मौत से वह काफी दुखी है। लेकिन अगले दिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सच्चाई सबके सामने आ गई। आबिद की मौत ओवरडोज से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। शबाना के भाई ने सलीम ने आशंका जताई कि जीजा की हत्या में उसकी बहन के साथ कुछ और लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से दूर होता है डिप्रेशन?

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि शबाना लंबे वक्त से रेहान नाम के शख्स से बात कर रही थी। रेहान उन्नाव का रहने वाला है। वह अक्सर शबाना से मिलने उसके घर आया करता था। जब आबिद को इस संबंध का शक हुआ, तो घर में कलह और तकरार बढ़ने लगी। इसके बाद पत्नी ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। घटना वाले दिन शबाना ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को बुला लिया। तीनों ने मिलकर आबिद का गला दबा दिया और उसकी जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर रख दिया। कानपुर पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी को रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।