सार

पीलीभीत में एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाले जोड़े की जिंदगी में आया दुखद मोड़। छोटी सी बात पर झगड़ा बढ़ने के बाद पत्नी ने पति को शौचालय में बंद कर आत्महत्या कर ली।

कहते हैं जिंदगी में जिससे प्यार हो उससे शादी करना किस्मत वालों को नसीब होता है. लेकिन अगर प्रेम विवाह के बाद जीवनसाथी आपस में सामंजस्य नहीं बिठा पाते हैं तो कई बार उनका जीवन दुखद अंत की ओर बढ़ जाता है. ऐसी ही एक घटना में एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाले जोड़े का जीवन एक दुखद मोड़ पर आ गया. छोटी सी बात पर हुए झगड़े के बाद पत्नी ने पति को शौचालय में बंद कर एक खौफनाक कदम उठाया.

यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है. यहां एक प्रेम विवाह का अंत एक साल में ही दुखद रूप से हो गया. पति-पत्नी के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार और उनकी पत्नी मधु के बीच शुक्रवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. पवन जब शौचालय गया तो मधु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने घर में दरवाजे के ऊपर लगे लोहे के एंगल से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई.

शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई:  पवन और मधु ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. इसके बाद वे साईं धाम कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे. शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है. जिसके बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

अभी तक मायके पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के मुताबिक, देर शाम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसी भी तरह की शिकायत आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.