सार
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल को एक महीने तक कुंभ मेले में रहकर कल्पवास व्रत पूरा करना था। लेकिन एक हफ्ते भी पूरे नहीं हुए कि उन्होंने देश छोड़कर भूटान का रुख कर लिया। जानिए क्या है इसकी वजह।
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होने आईं एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने अपना दौरा बीच में ही रोक दिया है। लेकिन वो अमेरिका नहीं गईं। प्रयागराज से एक विशेष विमान के जरिए भूटान चली गईं। इसके पीछे कुछ खास वजहें हैं। अगर आप भी कुंभ मेले जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें। ये आपके काम आ सकती हैं।
मंगलवार को हुए पहले 'अमृत स्नान' के बाद लॉरेन पॉवेल जॉब्स को स्किन एलर्जी हो गई। सोमवार को महाकुंभ मेले में आईं लॉरेन ने करीब एक महीने तक यहीं रुकने का फैसला किया था। लेकिन इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर वो पहले कभी नहीं गई थीं। इसकी वजह से उनकी सेहत में गड़बड़ी हो गई। साथ ही, लाखों लोगों के स्नान के बाद गंगा नदी के पानी में डुबकी लगाने से भी एलर्जी हुई होगी, ऐसा अनुमान है। या फिर भीड़ में किसी तरह का स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। लॉरेन पॉवेल की स्किन काफी सेंसिटिव है, और उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
शनिवार को वाराणसी पहुंचीं लॉरेन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। लॉरेन महाकुंभ मेले में कल्पवासी बनने की योजना बना रही थीं। इसके तहत उन्हें कुंभ मेले में व्रत का जीवन बिताना था। इसमें एक महीने का कठोर उपवास, जप और ध्यान शामिल है। उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि निरंजनी हैं। उनके शिविर में ही लॉरेन रुकी थीं। लॉरेन को 'कमला' नाम का एक हिंदू नाम भी दिया गया था। कैलाशानंद ने लॉरेन को बेटी के रूप में गोद लिया था। उन्हें काली माता का दीक्षा मंत्र दिया गया है। बताया जा रहा है कि वो इस मंत्र का जाप भूटान में रहकर करेंगी। लॉरेन हिंदू परंपरा और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहती थीं। अब उनकी यह योजना अधूरी रह गई है।
लॉरेन पॉवेल के कुंभ मेला छोड़ने की वजह स्किन एलर्जी है। उनके हाथों में लाल छाले पड़ गए हैं। आमतौर पर नए वातावरण, हवा और पानी के संपर्क में आने से सेंसिटिव स्किन वालों को ऐसा होता है। भारतीय गंगा जल के आदी होते हैं, इसलिए उन्हें यह समस्या कम होती है। लेकिन करोड़ों लोगों के आने वाले कुंभ मेले में साफ-सफाई की समस्या रहती है। स्किन की समस्याएं धूल, बैक्टीरिया, संक्रमित लोगों के संपर्क, सफाई के केमिकल्स से भी हो सकती हैं।
आपको क्या करना चाहिए? अगर आप कुंभ मेले या ऐसी ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं, तो पहले से ही सावधानी बरतें। भीड़ में जाने के बाद, ज्यादा लोगों से हाथ मिलाने के बाद, प्रदूषित जगहों पर जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ-मुंह धोएं, ऐसा स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह है।