Who is Shashi Prakash Goyal: शशि प्रकाश गोयल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने हैं। जानिए कौन हैं एसपी गोयल, उनका प्रशासनिक अनुभव, अब तक की पोस्टिंग और क्यों माने जाते हैं CM योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक।
Who is Shashi Prakash Goyal: सीनियर IAS ऑफिसर शशि प्रकाश गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद और करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। गोयल की छवि एक साइलेंट परफॉर्मर की रही है। वह ना तो लाइमलाइट में रहने के लिए काम करते हैं और ना ही सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं। उनका फोकस सिर्फ काम पर रहा है। जानिए कौन हैं शशि प्रकाश गोयल, उनका प्रशासनिक एक्सपीरिएंस समेत खास बातें।
कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल
यूपी के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। 31 जुलाई को शशि प्रकाश गोयल ने लोक भवन पहुंचकर यूपी के नए मुख्य सचिव का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले वह मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। वह मनोज कुमार सिंह की जगह यूपी के टॉप ब्यूरोक्रेट बने हैं, जो 1988 बैच के IAS अधिकारी थे।
शशि प्रकाश गोयल की पहली पोस्टिंग से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक का सफर
शशि प्रकाश गोयल का प्रशासनिक करियर इटावा जिले में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में अलीगढ़, बहराइच और मेरठ में अपनी सेवाएं दीं। वह मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया के जिलाधिकारी (DM) भी रह चुके हैं। गोयल की प्रशासनिक पकड़ और कार्यशैली के कारण उन्हें हर जिले में अहम जिम्मेदारियां दी जाती रहीं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा "यूपी मार्ट पोर्टल", एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान
शशि प्रकाश गोयल, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में अहम पदों पर रहे
उत्तर प्रदेश में काम करने के साथ-साथ शशि प्रकाश गोयल ने दिल्ली में केंद्र सरकार के मंत्रालयों में भी कई अहम पदों पर काम किया है। जब मोदी सरकार 2014 में केंद्र में आई, तब उन्होंने गोयल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया। 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी, तो गोयल की मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर प्रमुख सचिव वापसी हुई। तब से लेकर अब तक वो योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं।
शशि प्रकाश गोयल ने सपा सरकार में भी निभाई जिम्मेदारी
गौर करने वाली बात ये है कि गोयल सिर्फ बीजेपी नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी सरकार में भी अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उस दौरान वे नियोजन विभाग के सचिव और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव जैसे पदों पर रहे।
ये भी पढ़ें- IAS रिंकू सिंह राही का तबादला: क्या अनुशासन की मिसाल देना बना सज़ा की वजह?