सार
BSP New National Coordinator Randhir Beniwal? बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाकर रणधीर बेनीवाल को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। बेनीवाल सहारनपुर से हैं और जाट समुदाय से आते हैं।
Who is Randhir Beniwal: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में लगातार बड़े फेरबदल हो रहे हैं। पार्टी प्रमुख मायावती ने एक और अहम निर्णय लेते हुए अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को बसपा का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।आइए जानते हैं कौन है रणधीर बेनीवाल?
मायावती ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा जताई है, जिसका स्वागत है। ऐसे में आनंद कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें: BSP में अंदरूनी कलह का आकाश आनंद ने किया था इशारा? वो Speech, जिससे भड़क गईं मायावती!
कौन हैं रणधीर बेनीवाल? Who is Randhir Beniwal?
मायावती ने आगे कहा कि अब रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। उनके साथ रामजी गौतम भी इस पद पर बने रहेंगे। इन दोनों नेताओं को अब बसपा सुप्रीमो के निर्देशन में अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी को उम्मीद है कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे।
रणधीर बेनीवाल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी हैं और जाट समुदाय से आते हैं। वे लंबे समय से बसपा के संगठन में सक्रिय हैं और पार्टी के जमीनी कार्यों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। विशेष रूप से जाट बहुल क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। बेनीवाल को बसपा में उनकी सक्रियता और संगठन कौशल के लिए जाना जाता है।
आकाश आनंद के पिता हैं आनंद कुमार
गौरतलब है कि हाल ही में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था, जिसके बाद आनंद कुमार को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था। हालांकि, अब वह केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कार्य करेंगे।बसपा में हो रहे इन बदलावों से साफ है कि मायावती पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। अब देखना होगा कि रणधीर बेनीवाल इस नई जिम्मेदारी को कितनी प्रभावी तरीके से निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: भतीजे के बाद भाई की भी छुट्टी! 72 घंटे में U-Turn! BSP में आखिर क्या चल रहा है?