सार
शादियों में छोटी-छोटी बातों पर बवाल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं, तो लोग देखकर हैरान रह जाते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। यूपी के इटावा जिले के बेकवाड़ टाउन में एक शादी समारोह में डीजे पर अगला गाना कौन सा बजाया जाए, इस बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं और जमकर मारपीट कर रहे हैं। कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने की कोशिश भी कर रही हैं। पूरा मैदान कुर्सियों और जूतों से भरा पड़ा है। भारत समाचार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह घटना औरैया रोड पर हुई।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने इटावा पुलिस को टैग करते हुए इसे शेयर किया। इटावा पुलिस ने जवाब में कहा कि मामला बेकवाड़ थाना क्षेत्र का है और स्थानीय इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया गया है। एक यूजर ने लिखा, "मैंने दोनों पक्षों से कहा था कि एसपी का गाना बजाने पर ज़ोर मत दो। अब तुम्हें मार भी पड़ी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "हम तो वैसे भी दारू पीते हैं। ये सब बिना दारू के नहीं होता।"