नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर वाराणसी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी प्रदर्शन में शामिल हुए। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने अजय राय को हिरासत में लिया, जिससे शहर का सियासी माहौल गरमा गया।

वाराणसी। काशी की सड़कों पर एक बार फिर सियासत गरमा गई, जब नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी ने माहौल को और तीखा कर दिया। हालात को देखते हुए पुलिस ने अजय राय को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का आक्रोश

कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे। पार्टी नेताओं का आरोप है कि इस मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई की जा रही है और लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज

प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।

पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस ने बताया लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन

प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई। इसी क्रम में अजय राय को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

अजय राय की हिरासत के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। पार्टी का आरोप है कि शांतिपूर्ण विरोध को दबाया जा रहा है और यह लोकतंत्र के मूल अधिकारों का हनन है।

यह भी पढ़ें: GRAP-4 का असर: नोएडा में पुराने वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 के चालान