क्या एक फोन कॉल बन सकता है मौत का कारण? हरदोई में दिल्ली से लौट रही महिला की चलती बस में अचानक मौत! कॉल पर ‘सौतन’ का दावा सुनते ही फूट-फूटकर रोई, फिर आई एक हिचकी… और सब खत्म। क्या ये हादसा था या साजिश? पुलिस जांच में जुटी।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक महिला की चलती बस में रहस्यमयी मौत (mysterious death in moving bus) ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दिल्ली से अपने गांव लौट रही 28 वर्षीय रीता (काल्पनिक नाम) अपनी मां के साथ सफर कर रही थी। गांव बस 5 किलोमीटर दूर रह गया था कि तभी उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही महिला का चेहरा सफेद पड़ गया, आंखों से आंसू बहने लगे और वह फूट-फूटकर रोने लगी। मां ने वजह पूछी, लेकिन जवाब देने से पहले ही रीता को अचानक एक तेज़ हिचकी आई और देखते ही देखते उसकी सांसें थम गईं।
कॉल के पीछे की सच्चाई: कौन थी वो रहस्यमयी महिला?
परिवार के मुताबिक, यह कॉल रीता के पति के मोबाइल से आई थी, लेकिन दूसरी तरफ एक अंजान महिला की आवाज़ थी। उसने खुद को “सौतन” बताते हुए रीता से कहा “अब ससुराल आने की ज़रूरत नहीं।” इस एक वाक्य ने मानो रीता की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया। यह सवाल अब सभी के मन में है कि आखिर इस फोन कॉल के पीछे कौन था? क्या यह केवल एक भावनात्मक आघात था या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?
शादीशुदा जिंदगी में तनाव और बार-बार के विवाद
रीता की मां गुड्डी के अनुसार, बेटी की शादी ढाई साल पहले सीतापुर के मछरेहटा इलाके में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद का सिलसिला जारी था। एक समय रीता टीबी से पीड़ित हो गई थी और तब पति उसे मायके छोड़ गया। इलाज के बाद रीता ठीक हुई, तो समझौते के बाद ससुराल लौट आई। लेकिन पिता की मौत के बाद से तनाव और बढ़ गया। कुछ समय पहले फिर विवाद हुआ और पति ने उसे मायके छोड़ दिया।
मौत या मानसिक आघात? पुलिस की जांच में नए सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह का कहना है कि महिला बीमार चल रही थी, लेकिन अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बस यात्रा बनी आखिरी सफर: आंखों देखा हाल
बस जब ढिकुन्नी के पास पहुंची तो रीता ने दम तोड़ दिया। मां रोते हुए गांववालों को सूचना देती रही। गांव में शव उतारते ही मातम छा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिससे हर कोई रिश्तों में बढ़ते तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। रीता की मौत कई सवाल छोड़ गई है। पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि इस रहस्य से पर्दा उठाया जा सके।