सार

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में ठंड पड़ रही है।

 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने रविवार को जानकारी दी कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यह बदलाव हो रहा है। बारिश के साथ तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है।

इन जिलों में होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है। 20 जनवरी को मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं है। वहीं 22 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज जैसे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान घना कोहरा छाने और बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन? पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने अमेरिका से आ रहे

अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 19 जनवरी को बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह दो से पांच डिग्री के बीच में है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है।