सार
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में ठंड का तगड़ा असर, यह माहौल किसी आंख मिचौली से कम नहीं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 और 30 जनवरी को घने कोहरे के कारण बेहद खराब दृश्यता का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, जनवरी के अंत से फरवरी तक बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जो ठंड और कोहरे के माहौल को और बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं, यूपी में मौसम की चाल क्या है और किस इलाके में कब होगी भारी ठंड और बारिश।
क्या कहते हैं मौसम विभाग के आंकड़े?
भारत मौसम विभाग (IMD) ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और देवरिया जैसे प्रमुख इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई है। इसके अलावा, अन्य जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : CM योगी का सवाल: क्या राम को पूर्वज मानेंगे अल्पसंख्यक?
फरवरी में होगी बारिश की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है। इसके बाद 1, 2 और 3 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह बारिश ठंड और कोहरे के माहौल को और बढ़ा सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।
तापमान में कोई खास बदलाव नहीं
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 1 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी में बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू होगा, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
इटावा और बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड
मौसम केंद्र की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी के इटावा और बुलंदशहर में मंगलवार को सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 Live: भगदड़ में 14 की मौत, पीएम मोदी ने 3 बार की CM योगी से बात