सार

Schools Holidays in UP: महाकुंभ मेले और रविदास जयंती के चलते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर और दिल्ली में स्कूलों में छुट्टियां घोषित। भीड़ और यातायात को देखते हुए प्रशासन का फैसला, 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

Schools Closed in UP and Delhi NCR:  फरवरी की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है। महाकुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज और आसपास के जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, 12 फरवरी 2025 को रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और मिर्जापुर सहित कई जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

महाकुंभ के कारण प्रयागराज में स्कूल बंद (School Closed in Prayagraj)

महाकुंभ में उमड़ रही जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, आईआईटी रुड़की ने भी महाकुंभ की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में निर्धारित गेट परीक्षा केंद्र को वाराणसी स्थानांतरित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : '300 KM तक लंबा जाम' महाकुंभ को लेकर क्या बोलीं Dimple Yadav

दिल्ली में 12 फरवरी को स्कूल रहेंगे बंद (School Closed in Delhi-NCR )

12 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, यह सिर्फ एक दिन की छुट्टी होगी, और 13 फरवरी से स्कूल पुनः खुल जाएंगे।

वाराणसी में स्कूलों की स्थिति (School Closed in Varanasi)

महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि नगर क्षेत्र के 99 परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

अयोध्या में भी स्कूल बंद (School Closed in Ayodhya)

अयोध्या में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय निवासियों को हो रही असुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे।

मिर्जापुर में भी 14 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टी

इसी तरह, मिर्जापुर जिले में भी नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने यह कदम बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक समस्या को देखते हुए उठाया है।

School Holidays: छुट्टियों के बाद स्कूलों की बहाली

प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और मिर्जापुर के ज्यादातर स्कूल 17 फरवरी 2025 (सोमवार) से पुनः खोल दिए जाएंगे। प्रशासन ने कहा है कि यदि भीड़ नियंत्रण में नहीं आई तो छुट्टियों की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। देशभर में महाकुंभ के चलते कई इलाकों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिससे छात्रों की सुरक्षा बनी रहे और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें : बहू के कमरे में शराब पीकर घुसा जेठ, फिर... बड़े भाई की हरकत से बौखला गया छोटा भाई!