सार
upcoming expressways in UP : यूपी में 2.5 लाख करोड़ से 2100 किमी सड़कें बनेंगी! शामली-गोरखपुर हाईवे, अलीगढ़ कॉरिडोर और प्रयागराज-पटना मार्ग शामिल। पूर्वांचल में भी विकास!
UP Road Connectivity : उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए योगी सरकार बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है। पश्चिमी छोर से लेकर पूर्वी छोर तक, नए हाईवे और सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, करीब 2,100 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं पर काम किया जाएगा, जिसमें 2.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।
शामली से गोरखपुर तक नया हाईवे
प्रदेश के पश्चिमी छोर शामली से गोरखपुर तक 659 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस हाईवे के निर्माण पर 44,920 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने इस परियोजना के लिए डीपीआर बिड्स भी मंगवा ली हैं।
अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर कोरिडोर
इसके अलावा, अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर के बीच 240 किलोमीटर लंबा सड़क कोरिडोर विकसित किया जाएगा। वहीं, अयोध्या-प्रयागराज के बीच सफर को सुगम बनाने के लिए 212 किलोमीटर की नई सड़क बनाई जाएगी, जिस पर 20,000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।
प्रयागराज से पटना को जोड़ेगा नया कॉरिडोर
उत्तर प्रदेश से बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना के बीच 249 किलोमीटर लंबा सड़क कोरिडोर तैयार किया जाएगा। इस परियोजना पर 24,446 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
वहीं पूर्वांचल में भी सड़क निर्माण को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। गाजीपुर-जमानिया-सैय्यदराजा के बीच 42 किलोमीटर लंबी सड़क 2,363 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इसके अलावा, गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी के बीच भी एक नई सड़क बनाई जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं
- आगरा-मुरैना-ग्वालियर-झांसी-सागर के बीच 188 किलोमीटर लंबी सड़क
- प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कोरिडोर
- 50 किलोमीटर लंबे प्रतापगढ़ बाईपास का निर्माण
- प्रयागराज से दोहरीघाट के बीच 108 किलोमीटर सड़क
- बाराबंकी-जरवल-बहराइच पर 38 किलोमीटर सड़क
यह भी पढ़ें: अब कानपुर में नहीं लगेगा रेलवे फाटक पर जाम, Elevated Track से बचेगा घंटों का समय