सार

Akhilesh yadav on CM Yogi Statement: औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर सीएम योगी का तीखा हमला। अखिलेश यादव ने भी दिया जवाब। क्या है पूरा मामला?

Abu azmi aurangzeb controversy: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों औरंगजेब को लेकर घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा पलटवार किया है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि अगर अबू आजमी को पार्टी से नहीं निकाला गया, तो उन्हें यूपी भेज दो, यहां उनका 'इलाज' हो जाएगा.

 मुख्यमंत्री के इस तीखे बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा, “जब आपन कुर्सी हिले तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुदए बीमार होए.”

यह भी पढ़ें: यूपी बजट: CM योगी का विपक्ष पर कटाक्ष, बोले- ये आपकी समझ से है बाहर

अबू आजमी पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “उस व्यक्ति को (अबू आजमी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम खुद करवा देंगे. जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय शर्मिंदा हो रहा है और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा है, उसे भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए या नहीं? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.”

'उसे हमारे पास भेजो उपचार कर दूंगा' CM Yogi ने Abu Azmi को लेकर दी धमकी

सीएम योगी ने आगे कहा, "आप एक तरफ महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन की आलोचना करते हैं और दूसरी ओर, औरंगजेब जैसे क्रूर शासक की तारीफ करते हैं, जिसने देशभर में मंदिरों को ध्वस्त किया. समाजवादी पार्टी अपने विधायक के बयान पर चुप क्यों है? उन्होंने अब तक इस बयान की निंदा क्यों नहीं की?"

शाहजहां ने भी किया था औरंगजेब से किनारा 

योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में यह भी कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि,"तुमसे (औरंगजेब) अच्छे तो हिन्दू हैं, जो अपने माता-पिता की जीवित रहते सेवा करते हैं और उनकी मृत्यु के बाद तर्पण के माध्यम से जल अर्पित करते हैं." बता दें कि अबू आजमी ने हाल ही में एक बयान में औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि, "औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके शासनकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. उसके दौर में राजकाज की लड़ाई थी, यह हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी."

यह भी पढ़ें: अबू आजमी के औरंगजेब प्रेम पर गरजे योगी, बोले -उस कमबख्त को यूपी भेजो,उपचार हम कर देंगे"