सिद्धार्थनगर। पैसे पेड़ में तो नहीं लगते लेकिन हवा में उड़ते ज़रूर हैं! यक़ीन ना हो तो सिद्धार्थनगर ज़िले के देवलहवा गांव के इस वायरल वीडियो को देख लीजिए,जहां अरमान और अफ़ज़ल की शादी से खुश घरवालों ने क़रीब 20 लाख रुपये ऐसे ही उड़ा दिये। वीडियो बरात की रवानगी के वक़्त का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शादी का जश्न उस समय चर्चा में आ गया जब मेहमानों ने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए। शादी की यह भव्य बारात अब इंटरनेट पर छा गई है, जहां कई वायरल वीडियो में मेहमानों को छतों और जेसीबी मशीनों पर चढ़कर नोट उड़ाते देखा जा सकता है।
घरों की छतों पर चढ़कर नोट हवा में उड़ाते दिख रहे लोग
कथित तौर पर यह घटना दूल्हे अफ़ज़ल और अरमान की शादी में हुई। शादी के दौरान कुछ मेहमान पास के घरों की छतों पर चढ़ गए, जबकि अन्य ने जेसीबी पर खड़े होकर 100, 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए। इस दौरान गांव के लोग जमीन पर गिरे नोटों को लूटने में जुटे नजर आ रहे है। जिसकी वजह से वहां पर अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी। नोट लूटने के लिए पूरा गांव जुट गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने किए कमेंट्स
इस भव्य प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नेटिज़न्स ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने पैसे जरूरतमंदों में बांटने की बात कही, तो कुछ ने इसे फिजूलखर्ची बताया। कई अन्य यूजर्स ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं। हालांकि ज्यादातर लोगों ने शादी समारोह में इस तरह से पैसे हवा में लुटाने की आलोचना की और इसका सदुपयोग करने का तरीका भी बताया। कुछ यूजर्स ने पैसे लुटाने वालों का बचाव करते हुए उनके इस कदम को अपनी खुशी का इजहार करने का तरीका बताया।
"आयकर विभाग को कॉल करो"
एक यूजर ने लिखा, "इतने पैसे से चार गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी।" वहीं, किसी ने मजाक में कहा, "आयकर विभाग को कॉल करो।" एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाओं को जन्म देती हैं। क्या यह भव्यता दिखाने का सही तरीका है या जरूरतमंदों की मदद करने का मौका चूकना? आप क्या सोचते हैं?