सार

प्रतापगढ़ में एक दूल्हे ने साइकिल पर बारात निकालकर सबको चौंका दिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई इस अनोखी बारात में दूल्हे के साथ परिवार और रिश्तेदार भी साइकिल पर सवार थे।

प्रतापगढ़ के पूरे खरगराय गांव में सोमवार को एक ऐसे दूल्हे की बारात निकली, जो साइकिल पर सवार होकर अपनी शादी का जश्न मना रहा था। हाईटेक शादी के दौर में, जहां बैंड, बाजा और आलिशान गाड़ियां होती हैं, वहीं इस बारात ने सबको चौंका दिया। पर्यावरण बचाने के नाम पर साइकिल से चलने का फैसला करने वाले दूल्हे ने साबित कर दिया कि शाही सफर भी अब पर्यावरण के हिसाब से होना चाहिए!

दरअसल दूल्हा नमन तिवारी अपनी शादी के दिन साइकिल से बारात लेकर निकला, और यह दृश्य समूचे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। न केवल गांववाले, बल्कि इलाके के कई गणमान्य लोग भी इस साइकिल वाली बारात में शामिल हुए।

पर्यावरण के लिए पहल

पूरे खरगराय गांव के रहने वाले अजय तिवारी, जो पर्यावरण सेना नामक संस्था के प्रमुख हैं, ने अपने बेटे नमन की शादी के दिन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल से बारात निकालने का फैसला लिया। सोमवार शाम को विवाह की रस्में पूरी करने के बाद दूल्हा नमन तिवारी साइकिल से बारात लेकर निकला, और उनके पीछे पिता अजय तिवारी और रिश्तेदार भी साइकिल पर चल पड़े।

साइकिल से निकली यह बारात पूरे गांव के लिए एक खास अनुभव बन गई। खरगराय से लेकर विश्वनाथगंज तक यह साइकिल बारात चलते हुए कई लोगों की नजरों में आई। सड़क किनारे खड़े लोग बारात को देखने के लिए उत्सुक थे, और गांव की महिलाएं मंगल गीत गाकर दूल्हे राजा और बारातियों का उत्साह बढ़ा रही थीं।

यह भी पढ़े : 

हापुड़ में शराबी बाप की हैवानियत, 3 साल के मासूम को...! पुलिस हैरान

दुपट्टे से बांधे चाची के हाथ-पैर, बरेली में खेत पर युवती संग हैवानियत!